बिहार /डेस्क
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन एवम राज्य सभा सांसद सुशील मोदी के द्वारा आज पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया । इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार के तमाम दिग्गज नेता व मंत्री शामिल हुए ।इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार को शाहनवाज हुसैन ने बुके, टोपी एवं साफा भेंटकर स्वागत किया।वही अन्य मेहमानों का भी स्वागत करते दिखे ।इस दौरान सभी के चेहरे पर अलग ही खुशी झलक रही थी।वही इस मौके पर दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहे इसके लिए दुआ मांगी।

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, गन्ना उद्योग सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ,

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जायसवाल, सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद रामकृपाल यादव, सांसद विवेक ठाकुर, विधायक अरूण कुमार सिन्हा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।