अररिया /अरुण कुमार
फारबिसगंज में आज पहला वैशाख व सिरुवा पर्व धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर फारबिसगंज स्थित प्रसिद्ध सुल्तानी माई के मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा अर्चना की । वह जिनकी मन्नत पूरी हुई उनके द्वारा बच्चों का मुंडन भी करवाया गया।
गौरतलब हो कि हर साल सुल्तानी माई के मंदिर में बड़ी संख्या में बांग्ला नववर्ष के पहले दिन श्रद्धालु पहुंचते हैं और पूजा अर्चना कर मन्नत मांगते हैं। श्रद्धालुओं ने कहा की माई से जो भी मांगा जाए वह जरूर पूरा होता है। दूसरी तरफ शहर में रहने वाले बंगाली समुदाय के लोगों ने बांग्ला नववर्ष के पहले दिन यानी पहिला बैशाख पर सुबह से ही दुकानों की साफ सफाई एवम पूजा करते दिखे ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 196