बिहार /डेस्क
विश्व स्तरीय उन्नत तकनीक से युक्त पूर्वोत्तर भारत की सबसे बड़ी पेप्सी बाटलिंग प्लांट वरुण बेवरेजेज लिमिटेड, बरौनी बेगूसराय का सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन मौजूद रहे। सीएम नीतीश कुमार ने प्लांट का भ्रमण भी किया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बाटलिंग प्लांट में कई ब्रांड्स का उत्पादन होगा।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्लांट को काफी अच्छे से सजाया संवारा गया ।सीएम का हेलीकाप्टर प्लांट के भीतर बनाए गए हेलीपैड पर उतरा। इसके बाद गाड़ी से प्लांट के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर लगे शिलापट्ट का अनावरण एवं फीता काट कर उद्घाटन किया गया। करीब आधे घंटे तक मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री सहित अन्य पदाधिकारी ने प्लांट का भ्रमण किया।
मालूम हो कि विश्व स्तरीय उन्नत तकनीक से युक्त इस प्लांट में अल्ट्रा हाई स्पीट मशीनों की मदद से सिर्फ एक प्रोडक्शन लाइन की क्षमता में 10 लाख बोतल एक दिन में तैयार किए जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक पेप्सी बाटलिंग प्लांट में करीब 500 लोगों को रोजगार दिया जा चुका है जबकि 700 से 800 लोगों को अप्रत्क्ष रूप से रोजगार से जोड़ा जाएगा। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा बरौनी, बेगूसराय में पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट रिकॉर्ड 11 महीने में ही बनकर तैयार हुआ है।उन्होंने कहा अप्रैल 2021 में जमीन आवंटन हुआ था और 8 मार्च 2022 यानी पिछले महीने यहां कमर्शियल उत्पादन शुरू हो गया।वही उन्होंने कहा उद्योगों से पहचाना जाए बिहार इसके लिए एक भी पल व्यर्थ नहीं जाने दूंगा ।
