किशनगंज /सागर चन्द्रा
ठाकुरगंज पुलिस ने सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कर मानवता की मिशाल पेश की है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत रथखोला सिलीगुड़ी निवासी 40 वर्षीय कलपय किस्कू की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज पावर हाउस के सामने अज्ञात वाहन की ठोकर से कलपय गंभीर रूप से घायल हो गया था। गस्त पर निकली पुलिस ने उसे इलाज के लिए ठाकुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया।





























