कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे)
कैमूर में धूमधाम से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती मनायी गयी। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर चैनपुर विधानसभा के विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने अधौरा के जमुनीनार मे मूर्ति का अनावरण किया ,तो वहीं जिले के कई प्रखंडों में हो रहे कार्यक्रमों में भाग लिया। पूरे जिले में भव्य शोभायात्रा निकाला गया। कोने कोने तक हजारों लोग शोभायात्रा में शामिल हुए। आपको बता दें कि पिछले 2 साल से कोरोना के कारण बाबा साहब का भव्य शोभायात्रा कैमूर में नही निकाला गया था । लेकिन इस बार छूट मिलने के बाद भव्य तरीके से शोभायात्रा निकाला गया । यह शोभायात्रा शहर के अंबेडकर छात्रावास से निकाला गया जो पटेल चौक और एकता चौक महावीर स्थान से होते हुए पूरे शहर में भ्रमण किया । शोभायात्रा में हजारों की संख्या में बच्चे जवान बूढ़े और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

शोभायात्रा को लेकर भभुआ में जगह जगह पर यात्रा में शामिल लोगों के लिए पानी और मीठा का व्यवस्था किया गया था । शोभायात्रा में शामिल लोगों ने डीजे के धुन पर जमकर डांस किया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर बाबा साहब के 131 वीं जयंती की बधाई दी और उनके सपनों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
वही भभुआ के नगर सभापति जैनेंद्र आर्या उर्फ जॉनी आर्य ने बताया कि बाबा साहब ने अपने बनाए हुए संविधान में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है । वह सबके लिये और सभी समाज के लोगों के लिए संविधान में बराबर का अधिकार दिया है। उन्होंने बताया कि बाबा साहब देश और विश्व के मार्गदर्शक थे, जिनकी ही राह पर हम सब को चलना है उन्होंने अपने देश और समाज को आगे बढ़ाने में जो योगदान दिया है जिनको कभी भी हमारा देश नहीं भुल सकता है । इस मौके पर मुन्ना गिरी ,रणजीत प्रसाद शिक्षक , सत्येन्द्र सिंह पटेल ,जितेन्द्र राम , कबीर खान ,सुकर कुशवाहा , निर्मल यादव ,साबीर हुसैन , अर्जुन राम ,रामसुरत राम ,प्रखण्ड प्रमुख अधौरा , पूर्व प्रखंड प्रमुख रामचन्द्र खरवार अधौरा ,असलम अंसारी एवं अन्य क ई कार्यकर्ता अम्बेडकर जयंती समारोह में शामिल था।





























