कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर मेंकई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मध्यान भोजन योजना डाटा मुख्यालय को देने में लापरवाही बरत रहे हैं। इतना ही नहीं प्रधानाध्यापकों के द्वारा ज्यादातर फोन काट दिया जाता है या ठीक से डाटा की प्रविष्टि नहीं की जा रही है। प्रधानाध्यापकों द्वारा फोन भी नहीं उठाया जा रहा है। इस बारे में निदेशक पीएम पोषण योजना ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि मध्यान भोजन अनुश्रवण हेतु आईवीआरएस प्रणाली लागू है।
मध्यान्ह भोजन योजना के वेबसाइट dopahar.org पर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा उपलब्ध कराएं डाटा की समीक्षा निदेशालय स्तर से की जा रही है। जिसमें पाया गया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के द्वारा शत प्रतिशत डाटा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इस मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना को निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से जिले के सभी प्रखंड साधन सेवी को निर्देशित करते हुए विद्यालयों में भ्रमण कर प्रधानाध्यापक को आईवीआरएस पर सही एवं शत प्रतिशत डाटा की प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करेंगे।आवश्यकतानुसार जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला समन्वयक एवं स्वयं भ्रमण कर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को शत प्रतिशत डाटा अपलोड करने के लिए निर्देशित करेंगे।






























