अररिया /अरुण कुमार
अररिया जिले के रेणु गेट से गीतवास जाने वाली सडक की स्थिति दयनीय है.2019 में ही इस सडक का टेंडर हुआ और गोबिंद कंस्ट्रक्शन को लगभग 15 किमी इस सडक के मरम्मती का काम मिला, जिसमें अबतक बमुश्किल 6 किलोमीटर सडक गुणवत्ता को ताक पर रख कर ऐन केन प्राकारेण तार टोला तक बना दिया गया है,जबकि आगे गीतवास तक इस सडक को बनना है.शेष बचे गड्डे नुमा सडक अभी बनना बांकी है.सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया की अगर बरसात से पहले काम पुरा विभाग व संवेदक के द्वारा नहीं किया जाता है तो वे हाईकोर्ट में दोनों के खिलाफ जनहित याचिका दायर करेंगे.
सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू ने बताया की वे अनेक बार इस बाबत सक्षम पदाधिकारी से इस शापित सडक के कार्य को शीघ्र पुरा करने हेतु अनुरोध करते रहे हैं इतना ही नहीं सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू ने बताया की विभिन्न सामाचार पत्रों के माध्यम से भी क्षेत्रीय लोगों व जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में इस बात को दिया जा चुका है लेकिन फिर भी अबतक नतीजा शुन्य है. सामाजिक कार्यकर्ता संवेदक और विभाग के मिलीभगत की बात कही है और साथ ही उन्होंने कहा है आए दिन इस गड्डे नुमा सडक से हजारो लोग गुजरते है।

जिन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सामाजिक कार्यकर्ता ने सवालिया लहजे में ग्रामीण कार्य विभाग फारबिसगंज से पुछा है की आखिर किस परिस्थिति में विभाग संवेदक से निर्धारित समय से तीन वर्ष की देरी होने पर भी कार्य करवाने से असक्षम है, वे ऐसे संवेदक के खिलाफ क्यों नहीं कारवाई करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर रहे है? सामाजिक कार्यकर्ता ने जिले के सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह व क्षेत्रीय विधायक क्रमशः मंचन केशरी व अचमित ऋषिदेव से आग्रह किया है वे इस सडक को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र इसके निर्माण मे हुए देरी व जनता की तकलीफों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही विभाग के खिलाफ सख्त एक्शन लेते निर्माण कार्य पुरा करवाएं. तस्वीर अररिया जिले के रेणु गेट से गीतवास जाने वाली सडक की है.2019 में ही इस सडक का टेंडर हुआ और गोबिंद कंस्ट्रक्शन को लगभग 15 किमी इस सडक के मरम्मती का काम मिला, जिसमें अबतक बमुश्किल 6 किलोमीटर सडक गुणवत्ता को ताक पर रख कर ऐन केन प्राकारेण तार टोला तक बना दिया गया है,जबकि आगे गीतवास तक इस सडक को बनना है.शेष बचे गड्डे नुमा सडक अभी बनना बांकी है.सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया की अगर बरसात से पहले काम पुरा विभाग व संवेदक के द्वारा नहीं किया जाता है तो वे हाईकोर्ट में दोनों के खिलाफ जनहित याचिका दायर करेंगे.सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू ने बताया की वे अनेक बार इस बाबत सक्षम पदाधिकारी से इस शापित सडक के कार्य को शीघ्र पुरा करने हेतु अनुरोध करते रहे हैं इतना ही नहीं सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू ने बताया की विभिन्न सामाचार पत्रों के माध्यम से भी क्षेत्रीय लोगों व जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में इस बात को दिया जा चुका है लेकिन फिर भी अबतक नतीजा शुन्य है. सामाजिक कार्यकर्ता संवेदक और विभाग के मिलीभगत की बात कही है और साथ ही उन्होंने कहा है आए दिन इस गड्डे नुमा सडक से हजारो लोग गुजरते है जिन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
सामाजिक कार्यकर्ता ने सवालिया लहजे में ग्रामीण कार्य विभाग फारबिसगंज से पुछा है की आखिर किस परिस्थिति में विभाग संवेदक से निर्धारित समय से तीन वर्ष की देरी होने पर भी कार्य करवाने से असक्षम है, वे ऐसे संवेदक के खिलाफ क्यों नहीं कारवाई करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर रहे है? सामाजिक कार्यकर्ता ने जिले के सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह व क्षेत्रीय विधायक क्रमशः मंचन केशरी व अचमित ऋषिदेव से आग्रह किया है वे इस सडक को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र इसके निर्माण मे हुए देरी व जनता की तकलीफों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही विभाग के खिलाफ सख्त एक्शन लेते निर्माण कार्य पुरा करवाएं.





























