पुण्यतिथि पर याद किए गए कथा शिल्पी रेणु,प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

SHARE:

अररिया /अरुण कुमार

विश्व प्रसिद्ध साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु को उनके पुण्यतिथि पर याद किया गया।रेणु के गांव औराही हिंगना स्थित उसके आदमकद प्रतिमा पर पुष्प और माल्यार्पण किया गया।उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेणु गाँव के परिसर में रेणु जी की प्रतिमा पर रेणु के बडे पुत्र सह पूर्व विधायक फारबिसगंज पदमपराग राय वेणु, अपराजित राय, दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू पोता निलोत्पल राय, निशांतकर राय, अनुराग राय व स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।

वही प्रधानाचार्य नरेश कुमार, सन्नी कुमार, धनंजय कुमार, मो०मोतसिम, अवधेश कुमार, विरेंद्र कुमार, अमर कुमार भारती, अप्पू कुमार, सालिम अख्तर, प्रेम कुमार, ममता देवी उपस्थित रहे।











सबसे ज्यादा पड़ गई