किशनगंज/संवादाता
किशनगंज के टेऊसा पंचायत अंतर्गत कोलहा गांव में 16 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई ।मालूम हो कि घंटो की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम द्वारा युवक के शव को ढूंढ कर निकाला गया । युवक की सिनाख्त तारिक के रूप में कि गई है ।
घटना की सूचना पा कर मौके पर विधायक कमरुल हुदा भी पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया है ।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और अग्रतर करवाई में जुट गई है ।मालूम हो कि गुरुवार को भी शहर के मझीया रमजान नदी से एक युवक सोनू का शव बरामद किया गया था ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 193