किशनगंज/संवादाता
शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा सात निश्चय योजना एवं जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक की गई । बैठक में सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत गली नाली योजना, हर घर नल का जल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम की गहन समीक्षा की गई।

समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कार्य में तेजी लाकर सरकार की योजनाओं को उनके लक्ष्य के अनुरूप अबिलंब पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जल जीवन हरियाली अभियान के तहत उपस्थित सभी ग्रामीण एवं नगर निकायों के पदाधिकारियों को जल संरक्षण हेतु तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा दिया गया।
बैठक में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने हेतु कनीय अभियंता ब्रेडा को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही कार्य के दौरान मास्क सैनिटाइजर एवं ग्लब्स इत्यादि के प्रयोग करने हेतु सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किए गए।बैठक में उप विकास आयुक्त मनन राम, सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन, जिला कृषि पदाधिकारी किशनगंज सहित जिला स्तरीय कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
