डेस्क/न्यूज लेमनचूस
शुक्रवार को एक बार फिर आसमान ने बिहार पर कहर बरपाया जहा ठनका गिरने से वैशाली जिले में आसमानी बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई ।जिले के महुआ में 1, जंदाहा में 2, सहदेई में 1 और तीसीऔता में 1 व्यक्ति की मौत हुई है जबकि हादसे में झुलसे एक व्यक्ति का उपचार जारी है ।वहीं समस्तीपुर में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई ।जिले के मोहनपुर प्रखंड के डुमरी और बघरा में हादसा हुआ जहां ठनका की चपेट में आने से एक व्यक्ति झुलस गया है ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 239