किशनगंज : पोठिया – चिचुआबाड़ी सड़क पर लगता है घंटो जाम ।आवागमन में होती है कठिनाई

SHARE:

किशनगंज/इरफान

पोठिया प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत चिचुआबाड़ी चौक से पोठिया तक जानेवाली छह किमी लम्बी जर्जर सड़क पर पिछले एक सप्ताह से जाम की स्तिथि यथावत हैं। सुबह होते ही यँहा सड़क से परिचालन हो रही वाहनों का जाम लगना शुरू हो जाता है। जो देर रात तक जारी रहता है। जिसे लेकर आ जा रहे लोग परेशान हैं।सड़क की दोनों ओर किनारे पर बरसाती पानी के जमाव से कीचड़ के कारण दोनों ओर से आ जा रहे वाहनों को साइड लेने में काफी परेशानी हो रही है।यही कारण है की चिचुआबाड़ी से एक किमी तक जाम लग जाती है।

इस प्रकार पिछले एक सप्ताह से सुबह होते ही यहाँ जाम लगने का सिलसिला जारी हो जाता है। सड़क से आवाजाही कर रहे बाइक चालकों ने बताया कि जिस प्रकार सड़क के दोनो किनारों पर मिट्टी गीली होकर फिसलन हो रहा है। कभी भी सड़क पर दुर्घना घट सकती है। ग्रामीणों तथा वाहन चालकों ने बताया की सड़क किनारे तत्काल यदि बेडमिसाली मैटल डाल दिया जाता तो सड़क पर हो रही जाम पर काबू पाया जा सकता था। जाम के कारण लोगों को महज छह किमी वाहनों से दूरी तय करने में एक से डेढ़ घंटे का समय लग जाता है।