किशनगंज/इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में बिहार विधानसभा चुनाव का समय बहुत ही नजदीक हैं। राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई हैं। तमाम राजनीतिक संगठन एंव पार्टी टिकटों की भागदौड़ में हैं। इस परिस्थिति में राज्य के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैं। इतना तो तय हैं कि महागठबंधन की ओर से किशनगंज विधानसभा से कांग्रेस के ही उम्मीदवार होंगे ऐसा कांग्रेस नेताओ का दावा है ।
लेकिन पोठिया के नेता कार्यकर्ताओ में इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इस कठीन समय में क्या फैसला किया जाए एंव यहां से कांग्रेस पार्टी का टिकट किसको मिलेगा।किशनगंज विधानसभा के जनता की मांग हैं कि अबकी बार कांग्रेस की तरफ से बेहतर उम्मीदवार हमें दें। ताकि हमारी सभी समस्या का समाधान हो सके। सुत्र अनुसार अब तक दामलबाड़ी पंचायत के सांसद प्रतिनिधि इजहारुल हुसैन, पनासी पंचायत के पुर्व सांसद प्रतिनिधि मो. असलम, नौकट्टा पंचायत के पुर्व प्रमुख प्रतिनिधि अजमल, पोठिया बाजार के मो. आबिद हुसैन सहित छह कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए अपनी – अपनी दावेदारी रखें हैं।
सभी दावेदार विधानसभा क्षेत्र के दौरा करते नज़र आ रहे हैं। परंतु अभी तक हाईकमान की ओर से इसका कोई फैसला नहीं लिया गया हैं। रुझान एंव राजनीतिक विशलेषको की मानें तो यह पता चलता हैं कि इसबार किशनगंज विधानसभा से कांग्रेस का टिकट इजहारुल हुसैन को मिलने की संभावना हैं। क्योंकि वह समाजिक कार्य करने के साथ – साथ शिक्षित एंव मिलनसार हैं ।
वह जाती भेद भाव नहीं रखते इसलिए सभी समुदाय के लोग उसे चाहते हैं। इजहारुल हुसैन हमेशा से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं। मुश्किल हालात में भी पार्टी के साथ थे और आज भी जुड़े हुए हैं। दामलबाड़ी पुरे विधानसभा क्षेत्र का केन्द्र बिन्दु भी हैं। किशनगंज – पोठिया वासियों की उनसे बहुत सारी अपेक्षाएं हैं, इसलिए वह विधानसभा क्षेत्र में लोगों से मिलते रहते है
