किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत बहादुरगंज वैसा जुरैल से भाया भाटाबारी होकर कूढ़ेलि हाट को जोड़ने वाली सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर है।जानकारी के अनुसार इस पथ से बहादुरगंज से बीबीगंज,मटियारी और टेढ़ागाछ रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते हैं।
आवाजाही के लिए यह महत्वपूर्ण सड़क जर्जर होकर गढ्ढे में तब्दील होकर लंबे समय से उपेक्षा का दंश झेल रहा है।जहां एक ओर बीबीगंज से कूढ़ेलि हाट तक सड़क का जीर्णोद्धार लगभग एक वर्ष पूर्व कर दिया गया है वही दूसरी ओर बहादुरगंज से कूढ़ेलि हाट तक लगभग आठ किलोमीटर लंबी सड़क का जीर्णोद्धार आजतक नही हो पाया है।
सड़क की बदतर स्थिति के कारण विभिन्न यात्री वाहनों एवम माल वाहक वाहनों को आवाजाही में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यह भी उल्लेखनीय है कि बहादुरगंज से टेढ़ागाछ को दो मार्गों एक ओर लौचा और दूसरी ओर मटियारी से जोड़नेवाली सड़क पीडब्ल्यूडी और ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत आता है। ऊक्त सड़कों में बहादुरगंज भाया लौचा,धाधर, बेनुगढ़ होकर टेढ़ागाछ को जोड़नेवाली सड़क पीडब्ल्यूडी और बहादुरगंज से भाया भाटाबारी,कूढ़ेलि,बीबीगंज, मटियारी होकर टेढ़ागाछ को जोड़नेवाली सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के क्षेत्र में पड़ता है।
पीडब्लूडी से जुड़ी सड़क की स्थिति ठीक है,वहीं आरडब्लूडी से जुड़ी सड़क की स्थिति का हाल यहां जर्जर पड़ा हुआ है। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग किशनगंज ने बताया कि बहादुरगंज वैसा जुरैल से कूढ़ेलि लगभग आठ किलोमीटर सड़क निर्माण से जुड़ा डीपीआर बनाया जा चुका है।टेंडर से जुड़ी सभी प्रकिर्या पूर्ण होने के बाद आगामी छह माह में सड़क का जीर्णोद्धार से जुड़ा कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।






























