देश/डेस्क
आज लद्दाख के अचानक दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने चीन के साथ झड़प में घायल जवानों से मुलाकात की और उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान पीएम ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि जवानों ने जो वीरता दिखाई है, उससे हर देशवासी की छाती फूली हुई है। जिन कठिन परिस्थितियों में जिस ऊंचाई पर आप मां भारती की ढाल बनकर उसकी रक्षा, उसकी सेवा करते हैं, उसका मुकाबला पूरे विश्व में कोई नहीं कर सकता।पीएम मोदी ने कहा कि आज हर देशवासी की सिर, आपके सामने आदरपूर्वक नमन करता है। आज हर भारतीय की छाती आपकी वीरता और पराक्रम से फूली हुई है ।
आपका साहस उस ऊंचाई से भी ऊंचा है, जहां, आप तैनात हैं। आपका निश्चय, उस घाटी से भी सख्त है, जिसको आप रोज अपने कदमों से नापते हैं। आपकी भुजाएं, उन चट्टानों जैसी मजबूत हैं, जो आपके इर्द-गिर्द हैं। आपकी इच्छा शक्ति आस पास के पर्वतों की तरह अटल हैं।
पीएम ने कहा कि आप उसी धरती के वीर हैं, जिसने हजारों वर्षों से अनेकों आक्रांताओं के हमलों और अत्याचारों का मुंहतोड़ जवाब दिया है।हम वो लोग हैं जो बांसुरीधारी कृष्ण की पूजा करते हैं, हम वहीं लोग हैं जो सुदर्शन चक्रधारी कृष्ण को भी अपना आदर्श मानते हैं ।
पीएम मोदी ने दिनकर की कविता कलम आज उनकी जय बोल के जरिए जवानों का हौसला बढ़ाया और कहा में आपकी जय बोलता हूं ।पीएम ने चीन को साफ संदेश देते हुए कहा कि विस्तार वाद का दौर समाप्त हो चुका है ।पीएम ने कहा कि हमारे यहां कहा जाता है, वीर भोग्य वसुंधरा।यानी वीर अपने शस्त्र की ताकत से ही मातृभूमि की रक्षा करते हैं। ये धरती वीर भोग्या है। इसकी रक्षा-सुरक्षा को हमारा सामर्थ्य और संकल्प हिमालय जैसा ऊंचा है। ये सामर्थ्य और संकल्प में आज आपकी आंखों में, चेहरे पर देख सकता हूं ।
मालूम हो कि पीएम ने बिना नाम लिए ही चीन को दुनिया के लिए खतरा बताया और कहा कि दुनिया ने विस्तारवाद के खिलाफ मन बनाया है ।पीएम ने इस दौरान गालवन घाटी में घायल हुए जवानों से भी मिले ।पीएम ने जवानों का हौसला बढ़ाया और कहा की आप पर देश को नाज़ है ।






























