देश : ऊर्जा क्षेत्र में भी चीनी सामानों के उपयोग पर लगेगा प्रतिबंध

SHARE:

देश/डेस्क

कुछ बिजली वितरण कंपनियां बाहर के देशों, ज्यादातर चीन में बने उपकरणों का इस्तेमाल कर रही हैं जबकि ये उपकरण हमारे देश में भी बनाए जा रहे हैं। इसलिए हमने आदेश जारी किए हैं की ऊर्जा क्षेत्र में भी भारत निर्मित सामानों का अधिक से अधिक उपयोग हो

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा मंत्रियों के साथ एक सम्मेलन के बाद उक्त बाते कही साथ ही कहा कि देश में जो भी निर्मित होता है उसे खरीद में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। पारंपरिक बिजली के क्षेत्र में हम 5 चीजों को छोड़कर यहां सब कुछ बनाते हैं। हमें अपनी कंपनियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है ताकि हम अपने देश में रोजगार का सृजन कर सके ।

सबसे ज्यादा पड़ गई