किशनगंज :भाटाबाड़ी हाट में वॉलीबाल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के उपलक्ष्य में बहादुरगंज थाना क्षेत्र के भाटाबाड़ी हाट में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम, मुखिया मिस्कात आलम, सरपंच सफी अहमद, समिति हैदर आलम के सहयोग से किया गया, जिस के मुख्य अतिथि किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मेगनू ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया।

पहला मैच नागरिक एकादश भाटाबाड़ी और बहादुरगंज पुलिस टीम के बीच खेला गया। बहादुरगंज पुलिस टीम के तरफ से पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद ने भी एक सेट गेम खेला। टूर्नामेंट में भाटाबाड़ी, बहादुरगंज पुलिस, चकंदरा, गाछपाड़ा, हल्दीखोरा और पाटकोई की टीम ने भाग लिया।

फाइनल मैच चकंदरा और गाछपाडा के बीच खेला गया, जिसमें चकंद्रा की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए कप पर कब्जा जमाया। विजेता व उपविजेता टीम को जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम, मुखिया मिस्कात आलम, पुलिस इंस्पेक्टर बहादुरगंज ने ट्रॉफी प्रदान किया। अंपायर की भूमिका कोचाधामन के वकार आलम साहेब ने निभाया।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुबस्सीर आलम, अकबर आलम, सोनू, मुबस्सिर, वार्ड सदस्य मोफीज, रत्न कुमार, नौशाद आलम, राकेश कुमार, मनीष कुमार, अफसर आलम, अनवार आलम, मुबस्सिर, सरफराज इत्यादि ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

किशनगंज :भाटाबाड़ी हाट में वॉलीबाल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन