डेस्क /न्यूज लेमनचूस
यूक्रेन की सबसे हसीन महिला और पूर्व मिस ग्रैंड यूक्रेन ने अपनी ‘ग्लैमरस दुनिया’ को छोड़कर सैनिकों वाले कपड़े धारण कर लिया हैं । रूसी हमले के खिलाफ अपने देश की रक्षा करने के लिए यूक्रेनी सेना में शामिल हो गई है।बता दे अनास्तासिया लेना 2015 में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में यूक्रेन की प्रतिनिधि थीं। लेना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि उन्होंने अपने ‘घर’ की रक्षा के लिए हथियार उठा लिए हैं।

उन्होंने हथियारबंद सैनिकों के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कब्जे की नियत से जो भी यूक्रेन सीमा के भीतर घुसेगा, मारा जाएगा।’ एक पोस्ट में उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘हमारी (यूक्रेन) की सेना जिस तरह लड़ रही है, नाटो को यूक्रेन में शामिल होने के लिए अप्लाई करना चाहिए।’ लेना के इंस्टाग्राम पर 216K फॉलोवर्स हैं। उन्होंने सैनिकों के साथ चलते यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की फोटो भी शेयर की और उन्हें एक ‘सच्चा और मजबूत नेता’ बताया।

बता दे की रूस के हमले का आज पांचवा दिन है और हमला शुरू होने के बाद से मॉडल ने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर की हैं जिनमें उन्होंने यूक्रेनी सशस्त्र बलों के लिए समर्थन और आर्थिक मदद की मांग की। अपनी तस्वीरों में लेना एयरसॉफ्ट गन के साथ मिलिट्री यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं। अपनी प्रोफाइल के मुताबिक वह पहले तुर्की में एक मॉडल और पब्लिक रिलेशन मैनेजर के रूप में कार्यरत थीं। उनका अब तक का जीवन युद्ध की हिंसा से दूर गुजरा है। लेना पांच भाषाएं बोलने में सक्षम हैं और एक अनुवादक के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।बता दे कि युक्रेन के हालात बद से बदतर हो चुके है लाखो यूक्रेनी देश छोड़ चुके है ।वहीं इस मॉडल के जज्बे की सभी सराहना कर रहे है ।
फोटो साभार :लेना इंस्टाग्राम अकाउंट

Author: News Lemonchoose
Post Views: 170