9 हजार लीटर शराब की गई जप्त
पुलिस पदाधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित -एसपी
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है मालूम हो की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करोड़ रुपए के विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पश्चिम बंगाल की ओर से कन्टेनर में भारी मात्रा में विदेशी शराब होली के अवसर पर बिहार में लायी जा रही है।
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में थानाध्यक्ष किशनगंज, कोचाधामन, पौआखाली, परिचारी प्रवर एवं परि0पु0अ0नि0 राहुल कुमार, कुणाल कुमार एवं तकनिकी शाखा के कर्मी शामिल थे। उक्त टीम के द्वारा रात्रि में एन0एच0 पर वाहनों की सघन जाँच शुरू की गयी। जाँच के क्रम में ही सोमवार सुबह करीब 03:00 बजे एक कन्टेनर को रोककर जाँच पड़ताल की जाने लगी तो उक्त कन्टेनर में भारी मात्रा में विदेशी शराब लोड पाया गया।
एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि कन्टेनर के चालक से पूछताछ एवं कागजात अवलोकन के पश्चात् पाया गया कि शराब लदे कन्टेनर का रूट बिहार होकर नहीं था और ना ही बिहार सीमा पर उत्पाद विभाग से डिजिटल लॉक लगवाया गया है। तत्पश्चात् शराब लदे कन्टेनर एवं चालक तथा खलासी को थाना लाया गया। पकड़ाये दोनों व्यक्तियों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 01. चन्द्रकेश यादव, उम्र-करीब 49 वर्ष, पिता-स्व0 बीरबल यादव, सा0-कोलारीखुर्द, थाना-रानीकिसराय, जिला-आजमगढ़ (यू0पी0), 02. रामदुलारे यादव, उम्र-करीब 46 वर्ष, पिता-स्व0 मुन्नालाल यादव, सा0-दुर्गापुर, थाना-गंभीरपुर, जिला-आजमगढ़ (यू0पी0) बताया। जिसके बाद पकड़ाये व्यक्ति 01. चन्द्रकेश यादव से बरामद विदेशी शराब के संबंध में पूछताछ किया तो उन्होंने बताया मैं अपने साथ खलासी रामदुलारे यादव के साथ तीन-चार दिन पहले चला था। मेरे साथ 01. राणा प्रताप सिंह 02. संजीब सिंह 03. संजय कुमार अपने स्कॉर्पियो के साथ आगे-आगे चल रहे थे तथा मोबाईल पर लगातार सम्पर्क में थे। अरूणाचल प्रदेश और असम के बॉर्डर के पास किसी जगह पर मेरे कन्टेनर में शराब लोड किया गया। उसके बाद राणा प्रताप सिंह, संजीब सिंह एवं संजय कुमार के द्वारा हमलोगों को एक कागजात दिया गया और बोला गया कि हमलोग आगे-आगे चल रहे है। मोबाईल से लगातार सम्पर्क में रहेंगे। मैं जहाँ पर बोलूंगा शराब को अनलोड कर देना। चालक द्वारा दिये गये कागजात से उक्त विदेशी शराब को अरूणाचल प्रदेश एवं असम के सीमा पर लोड कर उक्त शराब को राणा प्रताप सिंह, संजीब सिंह दोनों बोकारो (झारखण्ड) के पास ले जा रहें थे। शराब को बिहार के अलग-अलग हिस्सों में मांग के अनुसार आपूर्ति की जाती। तत्पश्चात् कन्टेनर को थाना लाकर विडियोग्राफी में अनलोड किया गया। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों एवं धंधे में शामिल अन्य लोगों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उक्त घटना के संबंध में किशनगंज थाना कांड सं0-85/22 दर्ज किया गया है।उक्त कारवाई में कन्टेनर ASHOK LEYLAND BS-6 जिसका रजि0 नम्बर- UP50CT-5761
दो मोबाईल एवं रोयल गोल्ड ब्रांड की 9000 लीटर शराब की जप्ती की गई है । एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने कहा कि शराब तस्करी में शामिल सभी लोगो को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा साथ ही स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाई जाएगी ।वहीं उन्होंने कहा कि इस छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।