किशनगंज :जदयू पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगो की समस्याओं से हुए अवगत,निदान का दिया भरोसा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आज कोचाधामन प्रखंड के पश्चिमी भाग का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी और उसके त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात की।दौरे के क्रम में सबसे पहले बलिया पंचायत अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय काश टोला पहुंच कर मास्टर जियाउर रहमान साहब के विदाई समारोह में भाग लिए। जहां उन्हें बुके देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।

मास्टर जियाउर रहमान साहब 19 दिसम्बर 2006 को उक्त विद्यालय में अपना योगदान दिया था और आज पन्द्रह सालों से अधिक की सेवा देने के उपरांत रिटायर्ड हुए। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में विद्यालय में उनके योगदान की सराहना की। विदाई समारोह में स्कूल के सभी शिक्षक, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य शाह फरीद, अभिभावक उपस्थित थे। ग्रामीणों एवं शिक्षकों ने बताया कि उक्त विद्यालय में आठ यूनिट स्वीकृत है परन्तु चार ही शिक्षक पदस्थापित थे।आज एक शिक्षक के रिटायर्ड हो जाने पर अब तीन ही शिक्षक बचे हैं। जिसमें दो हिंदी भाषी शिक्षक हैं।इस संबंध में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन ने कोचाधामन के शिक्षा पदाधिकारी से फ़ोन पर बात कर जल्द उर्दू शिक्षकों की कमी को दूर करने को कहा।

दौरे के क्रम में शीतल नगर पहुंच कर फोर लेन निर्माण कम्पनी जी आर इन्फ्रा के मेनेजर, इंजिनियर से बात की। सड़क निर्माण के कारण वहां अररिया किशनगंज सीमा पर पुलिस चेक पोस्ट भवन के संबंध में बात की। उक्त चेक पोस्ट भवन का निर्माण तत्कालीन पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के आग्रह पर तत्कालीन विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने विधायक निधि से करवाया था। उक्त चेक पोस्ट से ही बिहार में सबसे अधिक शराब की ज़ब्ती हुई है जिसके वजह कर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों सम्मानित हुए थे।

फोरलेन सड़क निर्माण के कारण उक्त भवन को तोड़ कर हटाना पड़ेगा।इस संबंध में कम्पनी के मेनेजर उपेन्द्र सिंह एवं इंजिनियर से बात की।उन लोगों ने बताया कि जमीन उपलब्ध कराने पर उक्त भवन का फिर से निर्माण कराया जायेगा।साथ ही सड़क निर्माण के कारण बिजली के तार एवं पोल को हटाना पड़ेगा।इस संबंध बिजली विभाग के कनिय अभियंता अमित जी एवं निर्माण कम्पनी के इंजिनियर से बात की।उनलोगों ने कहा कि एक-दो दिनों में नया लाईन बनाकर बिजली आपूर्ति चालू कर दी जायेगी।साथ ही शीतल नगर में फोर लेन के कारण विस्थापित भूमिहीन परिवारों के संबंध में अंचलाधिकारी कोचाधामन से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि भूमि हीन परिवारों को जल्द जमीन उपलब्ध कराई जायेगी।इस दौरान क्षमेशवर मंडल, पूर्व मुखिया आमिल अख्तर आदि उपस्थित थे।

किशनगंज :जदयू पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगो की समस्याओं से हुए अवगत,निदान का दिया भरोसा