रूस एवं यूक्रेन में युद्ध संकट में फंसे लोगों की जानकारी के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

रूस एवं यूक्रेन में युद्ध संकट में फंसे बिहार के छात्रों एवं अन्य निवासियों के बारे में जानकारी के लिए सहायता नंबर जारी किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार द्वारा रूस एवं यूक्रेन युद्ध संकट के कारण बिहार के छात्रों एवं अन्य निवासियों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना प्राप्त हो रही है। इस संबंध में इच्छुक लोग आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी किए गए।

हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटना 0612 – 2294204 और टोल फ्री नंबर 0612- 1070 और मोबाइल नंबर 7070290170 पर संपर्क कर सकते हैं। जबकि बिहार भवन नई दिल्ली के मोबाइल नंबर 7217788114 और विदेश मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के टोल फ्री नंबर 18800118797, + 911123012113, +91 11123014104,+911123017905 और +911123088124 पर संपर्क कर सकते हैं।

[the_ad id="71031"]

रूस एवं यूक्रेन में युद्ध संकट में फंसे लोगों की जानकारी के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर