किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर एकरा पब्लिक स्कूल, सोन्था में क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर कोचाधामन के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम भी मौजूद रहे । जहां कोचाधामन थाना अध्यक्ष सुमन सिंह ने बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर Quiz & Painting प्रतियोगिता में विजेता छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया। अपने संबोधन में श्री आलम ने पुलिस-पब्लिक के पारस्परिक सहयोग पर जोर दिया। साथ ही अपने कार्यकाल के दौरान बेहतर पुलिसिंग के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख किया जैसे कि अररिया-किशनगंज सीमा पर पुलिस चेक पोस्ट के लिए विधायक मद से 16 लाख का भवन निर्माण, कोचाधामन थाना के जर्जर भवन के स्थान पर 3.50 करोड़ की लागत से पुलिस भवन निर्माण, बिशनपुर में सहायक थाना की स्थापना एवं 4.50 करोड़ की लागत से भवन निर्माण। पुलिस लाईन किशनगंज के लिए भूमि उपलब्ध कराना जैसे कार्य हैं।
कार्यक्रम में कोचाधामन के विधायक इजहार अस्फी, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक,उप प्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती, जिला पार्षद प्रतिनिधि तुफैल अहमद उर्फ डबलू, मुखिया प्रतिनिधि जमील अख्तर, समिति प्रतिनिधि मिंटू, समाज सेवी बाबर आलम, मुजाहिद आलम, इम्तियाज कौसर,तफहीम रहमान आदि मौजूद रहे।मंच संचालन मास्टर शायम महफूज ने किया।