परीक्षा के बेहतर आयोजन को लेकर डीएम नवदीप शुक्ला ने दिए निर्देश
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
केंद्रीय चयन पार्षद से आयोजित मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही की परीक्षा जिले में बनाए गए 10 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा में 5818 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने परीक्षा को बेहतर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। लिखित परीक्षा एक पाली में आयोजित होगी। अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे होगी।
कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष की ओर से जिला पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए केंद्र अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है। फर्जी परीक्षार्थियों ऐसे परीक्षार्थी जो ब्लूटूथ आदि का प्रयोग करते पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी परीक्षार्थी को बिना फोटो पहचान पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वीडियो ग्राफर प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जाएगी।सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय के एसबीपी कॉलेज, शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज, अटल बिहारी से हाई स्कूल,डीएवी पब्लिक स्कूल जड्डूपुर, डीएवी स्कूल भभुआ, भूपेश गुप्त इंटरमीडिएट कॉलेज, प्लस टू हाई स्कूल भभुआ, एमडीआर पटेल डिग्री महिला कॉलेज भभुआ,चिल्ड्रन गार्डन स्कूल भभुआ, और डीएवी पब्लिक स्कूल रतवार को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 5,818 परीक्षार्थी केंद्रीय चयन परिषद से आयोजित सिपाही भर्ती के लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी परीक्षा केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जाएगी।