Search
Close this search box.

बंगाल :खोरीबाड़ी में आयोजित तीन दिवसीय जय जोहार मेला का हुआ समापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी प्रखंड के थानझोड़ा टी स्टेट प्राइमरी स्कूल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय जय जोहार मेला का गुरुवार को समापन हो गया । समापन कार्यक्रम के दौरान खोरीबाड़ी प्रखंड बीडीओ निरंजन बर्मन, टीएस भूटिया सहित गणमान्य लोग मौजूद थे । तीन दिवसीय आयोजित जय जोहार मेला में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाया गया था । साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था । वही विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता सहित खेल कूद का भी आयोजन किया गया । सफल प्रतिभागियों को गुरुवार को मेला समापन के दौरान पुरस्कृत किया गया । मालूम हो की मंगलवार को शुरू हुए जय जोहार मेला में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खोरीबाड़ी प्रखंड बीडीओ निरंजन बर्मन ने बताया तीन दिवसीय जय जोहार मेला काफी आकर्षक रहा । मेला में काफी लोगों भागीदारी रही । मेला की समापन पर आदिवासी समुदाय के कुछ बच्चों को संवर्धना दिया गया । साथ ही कृषकों को कृषि उपकरण भी प्रदान किया गया । वहीं जय जोहार मेला में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया । उन्होने बताया तीन दिवसीय जय जोहार मेला आयोजन का उद्देश्य पारंपरिक आदिवासी कला, संस्कृति और शिल्प को संरक्षित करना, बढ़ावा देना और लोकप्रिय बनाना आदि है ।
















बंगाल :खोरीबाड़ी में आयोजित तीन दिवसीय जय जोहार मेला का हुआ समापन

× How can I help you?