नवादा :आलू के बोरे के नीचे छुपा कर ले जाया जा रहा था स्प्रिट, उत्पाद विभाग ने किया जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

उत्पाद विभाग की टीम को आज बड़ी सफलता मिली है ।टीम ने आलू के बोरों के नीचे छुपा कर ले जाए जा रहे कच्ची स्प्रिट को जप्त करने के साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है

विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान आज दोपहर एक वाहन से भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट जप्त किया। स्प्रिट आलू के बोरे में छुपा कर नवादा लाया जा रहा था।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अकबरपुर थाना के हुद्रही मोड़ के निकट उत्पाद की टीम ने गाड़ी को चेक किया उसमें यह सफलता मिली है। वहीं विभाग द्वारा गाड़ी को जप्त कर लिया गया है ।साथ ही एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है ।उत्पाद विभाग फिलहाल जांच में जुटी है कि कुल कितना लीटर स्प्रिट वाहन में था ।विभाग द्वारा बताया गया कि आंकलन के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











नवादा :आलू के बोरे के नीचे छुपा कर ले जाया जा रहा था स्प्रिट, उत्पाद विभाग ने किया जप्त