नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बदलाव का बयार जारी है। शनिवार को आए नतीजों ने कई दिग्गजों को जोर का झटका दिया। मेसकौर के प्रखंड प्रमुख प्रेमचंद्र यादव अपनी पंचायत समिति की सीट नहीं बचा सके। तेतरिया उत्तरी सीट पर गोरेलाल चौधरी ने जीत दर्ज की है। इसी प्रकार सिरदला कि प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी को भी हार का सामना करना पड़ा है। अधिकांश सीटों पर नए प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।

सिरदला प्रखंड के नतीजों में 15 ग्राम पंचायतों में तेरा नए मुखिया पद पर काबिज हुए जिला परिषद की दोनों सीटों पर भी नए प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया। निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती को भी हार का सामना करना पड़ा। ऊपर डीह पंचायत से मंजू देवी और लॉड से धर्मेंद्र कुमार ही अपनी मुखिया गिरी बचाने में कामयाब हो सके। मेसकौर प्रखंड में 10 में 7 मुखिया हार गए सिर्फ तीन ही अपनी कुर्सी बचा सके।
जिला परिषद सदस्य भी नए निर्वाचित हुए तेतरिया पंचायत की मुखिया फिर से जीते। चुनाव परिणाम सिरदला प्रखंड
जिला परिषद सीट के विजेता व उपविजेता सिरदला दक्षिणी भाग सिकी कुमारी 9924 पिंकी भारती 7851 नया सिरदला में नवनिर्वाचित मुखिया वार्ड निकटतम को प्राप्त वोट
सिरदला मुनमुन देवी 1781 देवी देवी 1039 कोपर्डी मंजू देवी 312 दिलीप राजवंशी 1526 विनय पासवान 2410 मनु राजवंशी 2007 सांड मजगामा उषा कुमारी 1441 सिंपी कुमारी 965 अब्दुल प्रतिमा रानी 1276 उमेश राम 1159 चौकिया रूबी कुमारी 1232 विजय प्रसाद 1121 खटंगी रामबालक सिंह 1153 राम लखन प्रसाद 1042 बांधी मोमिना खातून 2033 सुशीला देवी 1494 लॉन्ग धर्मेंद्र कुमार 2255 अनुज कुमार 2100 भगत सोना देवी 1469 कमला कुमारी 229 बड़ागांव जयंती देवी 1355 ललिता कुमारी 1162 खंडपूरा सुमन ज्योति 2574 मुन्नी देवी 199 राजन अंगद राम 1139 कुणाल 613 धीरेंद्र लक्ष्मी नारायण गुप्ता 1361 अली राजा अंसारी 1320 चौबे कमला देवी 2591 सीमा देवी 789
नेस्को प्रखंड चुनाव परिणाम जिला परिषद सुरेंद्र राजवंशी 9238 गणेश रविदास 7517 मेस्को में नवनिर्वाचित मुखिया व निकटतम को प्राप्त वोट तेतरिया उमा भारती 1742 रेणु देवी 1504 मिर्जापुर बबीता देवी 1183 कुमार शिशुपाल 932 भरोसा बसंत पासी 951 जितेंद्र रघुवंशी 828 बीसीआई रेखा कुमारी 1206 शोभा कुमारी 1192 रसलपुरा मधुमिता रानी 2374 रुचि कुमारी 1736 12 नागेश कुमार 1212 धर्मेंद्र कुमार 885 शाहबाजपुर सराय राकेश कुमार 1992 संजय यादव 1508 आखिरी पांडे बीघा गायत्री देवी 1841 रेखा देवी 1752 बीजू बीघा सपना देवी 2441 शीला देवी 1934 रामनंदन प्रसाद 1728 नरेश कुमार 1410 वोट से जीत हासिल किया है। जीत के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल बना हुआ है ।
