आरएसएस स्वयंसेवकों द्वारा छठ घाटों पर सफाई अभियान चलाकर घाटों की सफाई की गई

SHARE:

नवादा/रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

आरएसएस के स्वयंसेवकों ने छठ समाप्त होते ही उसके अगले दिन 12 हो 13 नवंबर को छठ घाटों पर बिखरे कचड़े की सफाई की ।वृहत पैमाने पर सफाई अभियान चलाकर छठ घाटों की सफाई स्वयंसेवकों द्वारा की गई है। छठ के मौके पर खोमचा और ठेला पर खाद्य सामग्रियों को बेचने वाले बड़ी संख्या में फाइबर और प्लास्टिक के गिलास और अन्य सामानों को यूं ही बिखेर कर चले जाते हैं ।

जिससे घाटों पर गंदगी फैली रहती है ।इसी गंदगी को बीते 8 वर्षों से आर एस एस के स्वयंसेवक सफाई करते आ रहे हैं। कचरा को बटोरकर बोरे में बंद कर घाट के बाहर लगे डस्टबिन में फेंकने का काम करते हैं। इस पवित्र काम में अब स्थानीय लोगों का भी सहयोग प्राप्त होने लगा । स्वयं सेवकों की पहल की सभी सराहना कर रहे हैं ।इस कार्य में दर्जनों स्वयंसेवक जुटे रहे ।
















आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई