कोरोना से अभी तक देश में 12573 ने गंवाई जान

SHARE:

देश/डेस्क

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24घंटों में COVID19 के सर्वाधिक 13,586नए मामले सामने आए और 336 मौतें हुईं।

देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,80,532 है, जिनमें 1,63,248सक्रिय मामले है । बीमारी से 2,04,711 ठीक हो चुके है वहीं अभी तक 12573 लोगो की मौत बीमारी से हो चुकी है ।