उत्तरप्रदेश :फैजाबाद स्टेशन का नाम बदल कर किया गया अयोध्या कैंट

SHARE:

देश /डेस्क

अब फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नया नाम अयोध्या कैंट कर दिया है। भाजपा के सांसद लल्लू सिंह के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। लखनऊ के डीआरएम ने जानकारी देते हुए बताया कि फैजाबाद स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट होगा। अयोध्या, अयोध्या कैंट और रामघाट स्टेशनों को विकसित भी किया जाएगा। डीआरएम का कहना है कि इससे अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी। डीआरएम ने बताया कि रेलवे की ओर से अयोध्या के स्टेशनों को कुछ इस तरह विकसित करने की योजना बन रही है कि स्टेशन से ही श्रदालुओं को अयोध्या के धार्मिक महत्व का एहसास हो सके।

वहीं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय से भी नाम बदले जाने की पुष्टि की गई है ।CMO के ट्विटर अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए लिखा गया कि सीएम श्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम “अयोध्या कैन्ट” करने का निर्णय लिया है। नाम बदले जाने की सूचना के बाद सैकड़ों लोगो ने प्रतिक्रिया देते हुए इस फैसले को लेकर खुशी जाहिर किया है। बता दे की इससे पूर्व मुगलसराय स्टेशन ,इलाहाबाद सहित अन्य स्टेशन के नाम बदले जा चुके है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई