नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
बीते 10 दिनों नवादा जिले के कई गांव के ग्रामीण हाथियों के दहशत और उत्पात से परेशान हैं ।
हाथी अब रजौली से गांव में घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए, गोविंदपुर के रास्ते कौवाकोल के जंगल में daniya गांव मे प्रवेश कर गए हैं। सदर अनुमंडल पदाधिकारी से लोगों ने वन विभाग को सचेत करने फसलों और घरों को छतिग्रस्त ना करें इसका ध्यान रखने हाथियों के झुंड को यहां से झारखंड की ओर जंगल में भेजने के लिए व्यवस्था करने के आग्रह किया है।
इसके साथ ही ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता जताई है ।झारखंड से आए इन हाथियों के झुंड को झारखंड की सीमा में भेजने में विफल रहने पर बंगाल से आई टीम वापस लौट गई है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 179





























