किशनगंज :जिला पुलिस की बड़ी कारवाई ,अलग अलग मामलो में 34 अपराधी भेजे गए जेल,भारी मात्रा में शराब सहित अन्य सामान जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है ।जिला पुलिस द्वारा शराब तस्करो के साथ साथ अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है ताकि विधि व्यवस्था बनी रही ।पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के सख्त निर्देश पर आए दिन अपराधी दबोचे जा रहे है ।

मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर बीते एक सप्ताह में अलग अलग मामलो में कुल 34 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ ही एक सप्ताह के दौरान 1170 लीटर विदेशी तथा 199 लीटर देशी शराब कुल-1369 लीटर, 6,000 लीटर स्प्रीट, 01 ट्रक, 02 छोटी चारपहिया वाहन, 01 ई-रिक्शा, एक मोटरसाईकिल,  04 मोबाइल फ़ोन, नकद 15,000 रू0, 03 मवेशी, 300 कार्टून पटाखा जप्त किया गया है ।

एसपी कुमार आशीष द्वारा बताया गया कि विभिन्न कांडों में संलिप्त 34 अपराधकर्मी गिरफ्तार हुए है तथा 20 वाहनों से 20,000 रू0 जुर्माना की वसूली की गई है।जिले के किशनगंज, कुर्लिकोट, कोचाधामन, गंदर्भ डांगा,पोठिया, पहड़कट्टा पुलिस के द्वारा उक्त कारवाई की गई है ।इसके अलावा करीब 140 किलोग्राम जावा विनष्ट किया गया है ।पुलिस की सक्रियता से जहां अपराधियों में खौफ देखा जा रहा है वहीं शहर के बुद्धिजीवी पुलिस की भुरी भुरी प्रसंशा कर रहे हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :जिला पुलिस की बड़ी कारवाई ,अलग अलग मामलो में 34 अपराधी भेजे गए जेल,भारी मात्रा में शराब सहित अन्य सामान जप्त