औरंगाबाद :गैंग रैप मामले में एसपी ने दस दिन के अंदर चार्जसीट दायर करने का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गैंग रेप के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

औरंगाबाद /प्रतिनिधि

औरंगाबाद मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती के साथ हुए गैंग रेप मामले को लेकर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने आज एक प्रेसवार्ता कर बताया कि इसकी जांच के लिए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है और दस दिन के अंदर चार्जशीट करने का निर्देश दिया गया है।

एसपी ने बताया कि घटना को लेकर डिस्ट्रिक्ट जज से बात हुई है ताकि शीघ्र ही एसपीडी ट्रायल कराकर पीड़िता को न्याय दिलाया जाय।साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव से भी बात हुई है और पीड़िता को न्यायालय द्वारा निर्धारित मुआवजा भी जल्द दिलाया जाय।

एसपी ने बताया कि पीड़िता द्वारा नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और न्यायालय के द्वारा शीघ्र सजा दिलाने की कोशिश की जा रही है। बता दे की पुलिस की तत्परता से ही इस मामले के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए थे । गौरतलब हो कि रविवार को सुबह जब गैंग रेप के बाद युवती को बोलेरो में ठिकाने लगाने जा रहे थे उसी वक्त तीन लोगो की गिरफ्तारी पुलिस कि सूझबूझ से हुई थी हालाकि दो युवक फरार होने में सफल रहे थे जिनकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






औरंगाबाद :गैंग रैप मामले में एसपी ने दस दिन के अंदर चार्जसीट दायर करने का दिया निर्देश