Covid Update ! 3 लाख 54 हजार के पार पहुंचा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

SHARE:

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

भारत में पिछले 24 घंटों में 10,974 नए COVID 19 मामले सामने आए हैं । इस दौरान पूरे देश में 2003 मौतें हुई हैं जो अब तक की एक दिन में सर्वाधिक संख्या है

देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 3,54,065 हो गई है जिसमें1,55,227 सक्रिय मामले वहीं 1,86,935 ठीक हो चुके हैं ।मालूम हो कि सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक  11,903 मौत बीमारी से पूरे देश में हुई है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई