किशनगंज :किसान संगठनों द्वारा आहूत बंद के समर्थन में बहादुरगंज एलआरपी चौक पर सड़क जाम कर सीमांचल अधिकार फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

जिले में भारत बंद का दिखा छिटपुट असर


नये कृषि कानून के विरोध में सीमांचल अधिकार फ्रंट के बैनर तले आज बहादुरगंज के एल आर पी चौक पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर सरकार विरोधी नारा लगाया और तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की है ।मालूम हो कि सीमांचल अधिकार फ्रंट के संयोजक प्रो. मुसव्बीर आलम के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। किसान संगठनों के आह्वान पर आज बुलाए गए भारत बंद का छींट फूट असर देखा गया ।

जहाँ कुछ देर के लिए एल आर पी चौक ठहर सा गया ।गाड़ियों की लम्बी कतारों के साथ ऑटो ,दोपहिया वाहन आदि की भीड़ लग गई ।जिसके बाद बहादुरगंज पुलिस ने समझा बुझाकर उक्त जाम को हंटा दिया ।जिससे आवागमन पूर्व की तरह आरंभ हो गया है।

मौके पर मुख्य रूप से सीमांचल अधिकार फ्रंट के संरक्षक प्रो मुसव्विर आलम,सांसद प्रतिनिधि मंजर हसनैन,कार्यकर्ता शमीम अख्तर,महबूब आलम,मजहर आलम,शम्भु सिंह सहित स्थानीय कई किसान मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :