मोतिहारी :अपराधियों ने युवक को गोली मारकर लूट लिया कीमती सामान,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मोतिहारी /प्रतिनिधि 

अपराधियों द्वारा जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 27 पर  कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा माधो गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने आज अहले सुबह सिवान डीटीओ कार्यालय में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर को गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया साथ ही कीमती समान लूट कर फरार हो गए।

घायल डाटा इंट्री ऑपरेटर विकास सिंह जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अजगरी गांव के रहने वाले हैं। आज सुबह वो बाइक से सिवान ड्यूटी करने जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट करने लगे। इसका विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित रहमानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। 

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुईं। थानाध्यक्ष नितिन कुमार ने बताया कि घायल डाटा इंट्री ऑपरेटर अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। पीड़ित के परिजनों ने बताया है कि अपराधियों ने विकास से बाइक, सेलफोन, लैपटॉप, पर्स लूट लिया हैं। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






मोतिहारी :अपराधियों ने युवक को गोली मारकर लूट लिया कीमती सामान,जांच में जुटी पुलिस