नवादा :कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन,बाज़ार करवाया बंद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह की अगुवाई में नवादा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतर कर बाजार बंद करवाया गया।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 10 महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान बैठे है लेकिन उनकी कोई सुधि लेने वाला नहीं है ।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश सिंह ने कहा विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के 10 महीने पूरे होने पर बंद का कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन है ।किसानों के साथ हर हमेशा कांग्रेस पार्टी कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करते आई है।






श्री सिंह ने कहा कि आज देश का जो माहौल है वह आप लोगों से छुपा हुआ नहीं है किसान के प्रति यह कुंभकर्णी सरकार जो रवैया अपनाए हुए हैं वह बिल्कुल अनुचित है ,महंगाई आप देख रहे हैं कि आम जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है फिर भी यह सरकार अपने नींद से जागने का प्रयास नहीं करती है ।

उन्होंने कहा हम लोग सड़कों पर हर हमेशा प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक कुंभकर्णी सरकार अपने नींद से नहीं जागती। धरना प्रदर्शन में कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान ,बदामी देवी ,राजकुमार यादव, रजनीकांत दीक्षित ,अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह ,प्रभाकर सिंह ,मधुसूदन सिंह, राजू यादव ,मनीष कुमार, फकरु अली अहमद ,अंजनी कुमार पप्पू ,विनोद कुमार पप्पू ,जागेश्वर पासवान, अखिलेश सिंह ,चंदन चौधरी ,काशीचक प्रखंड अध्यक्ष सकलदेव सिंह ,किसान के जिला अध्यक्ष बांके बिहारी सिंह ,किसान सेल जिला कोऑर्डिनेटर राम आशीष सिंह ,सेवादल जिला अध्यक्ष अजमत खान ,नीरज पासवान ,नवीन पासवान ,जमाल हैदर एजाज अली मुन्ना सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन,बाज़ार करवाया बंद