Search
Close this search box.

दिल्ली :निजीकरण को लेकर राहुल -स्मृति आमने सामने ,स्मृति ईरानी ने कहा, सरकार ने देश को कांग्रेस के लुटेरों से किया है सुरक्षित 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


देश /डेस्क 

निजीकरण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार पर निशाना साधने के बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए इसे राहुल गांधी का दोहरापन बताया है ।मालूम हो की आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 70 साल में जो भी देश की पूंजी बनी, मोदी सरकार ने उसे बेचने का काम किया है।रेलवे को निजी हाथों में बेच दिया जा रहा है। पीएम सबकुछ बेच रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का एक नारा था कि ’70 साल में कुछ नहीं हुआ’ और कल वित्त मंत्री ने जो भी 70 साल में इस देश की पूंजी बनी थी उसे बेचने का फैसला ले लिया है, मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया।







उन्होंने कहा कि सारे के सारे निजीकरण एकाधिकार बनाने के लिए किए जा रहे हैं। पावर, टेलीकॉम, वेयर हाउसिंग, माइनिंग, एयरपोर्ट, पोर्ट्स ये सब एकाधिकार बनाने के लिए किया जा रहा है। आप जानते हो पोर्ट्स किसके हाथ में हैं, एयरपोर्ट किसको मिल रहे हैं।राहुल ने कहा कि जैसे ही एकाधिकार बनता जाएगा उसी तेजी से आपको रोजगार मिलना बंद हो जाएगा। इस देश में जो छोटे और मध्यम व्यवसाय हैं जो कल आपको रोजगार देंगे वो सब बंद हो जाएंगे, खत्म हो जाएंगे। 3-4 व्यवसाय रहेंगे इनको रोजगार देने की कोई जरूरत नहीं रहेगी।


उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हिन्दुस्तान की पूंजी बेची जा रही है, ये आपके भविष्य पर आक्रमण है। नरेंद्र मोदी जी अपने दो-तीन उद्योगपति मित्रों के साथ हिन्दुस्तान के युवा पर आक्रमण कर रहे हैं, इसे आप अच्छी तरह समझिए।

जिसके जबाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा की राहुल गांधी दोहरापन दिखा रहे है ।उन्होने कहा एयरपोर्ट का निजीकरण कांग्रेस पार्टी ने किया. सरकार अपना मालिकाना हक नहीं दे रही है ।श्रीमती ईरानी ने राहुल गांधी से सवाल पूछा की क्या कांग्रेस शासित राज्यों में जो निजी कारण हो रहे हैं उसे सरकार बेच रही है ।उन्होंने कहा निजीकरण से देश का विकास होगा साथ ही 6 हजार करोड़ रुपए सरकार के खजाने में आएंगे ।उन्होने कहा पारदर्शिता के साथ जिस सरकार ने राष्ट्र की तिजोरी को भरने का काम किया और कांग्रेस के लुटेरों से सुरक्षित किया उस सरकार पर छींटाकशी करने का राहुल गांधी का प्रयास है ।






उन्होंने कहा कल वित्त मंत्री द्वारा जो घोषणा हुई उसमें स्पष्ट कहा गया कि सरकार अपनी ऑनरशिप रिटेन करेगी और मॉनिटराइजेशन की प्रक्रिया में सरकार की ऑनरशिप को मेंटेन करने के साथ-साथ ये भी चिन्हित किया गया कि सभी राज्य अपने नोडल ऑफिसर इस प्रक्रिया के लिए घोषित करेंगे ।श्रीमती ईरानी ने कहा 2008 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के संदर्भ में एक आरएफपी तब घोषित हुआ जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। क्या राहुल गांधी का ये आरोप है कि जिस सरकार की मुखिया उनकी माता जी थी वे सरकार देश बेचने का दुस्साहस कर रही थी।।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




दिल्ली :निजीकरण को लेकर राहुल -स्मृति आमने सामने ,स्मृति ईरानी ने कहा, सरकार ने देश को कांग्रेस के लुटेरों से किया है सुरक्षित 

× How can I help you?