Search
Close this search box.

दिल्ली :काबुल से आई पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां,78 लोग भी विशेष विमान से लाए गए भारत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान  के कब्जे के बाद काबुल में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सिलसिला जारी है और ताजिकिस्तान के दुशांबे से 78 लोगों को एयर इंडिया के विशेष विमान से दिल्ली  लाया गया है।गौरतलब हो कि 78 व्यक्तियों  को कल भारतीय वायु सेना के विमान के माध्यम से काबुल से दुशांबे पहुंचाया गया था । जहा से आज सभी दिल्ली पहुंचे हैं ।दुशांबे से दिल्ली आए लोगों में 44 अफगान सिख शामिल हैं, जो काबुल से पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब  की तीन प्रतियां भी अपने साथ लेकर पहुंचे हैं. इनके साथ 25 भारतीय नागरिक भी दिल्ली पहुंचे हैं, जो काबुल में फंसे हुए थे. सभी यात्रियों को एयर इंडिया के स्पेशल विमान के जरिए दुशांबे से दिल्ली लाया गया है ।






दिल्ली पहुंचने पर केंद्रीय मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा भारत सरकार के अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी और भारतीय विश्व मंच के सदस्य भी उनकी सहायता के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. इसके साथ ही अफगान सिख नेता भी मौजूद रहे. इसके बाद तीनों श्री गुरु ग्रंथ साहिब को जुलूस के साथ दिल्ली के न्यू महावीर नगर स्थित गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारा ले जाया जाएगा.केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी पवित्र गुरु ग्रंथ को स्वयं सर पर रख कर एयरपोर्ट से बाहर निकले ।जहा से पवित्र ग्रंथ को एक विशेष पालकी में रख कर नगर कीर्तन करते हुए गुरुद्वारा ले जाया जा रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




दिल्ली :काबुल से आई पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां,78 लोग भी विशेष विमान से लाए गए भारत

× How can I help you?