Search
Close this search box.

बिहार : जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललन सिंह का पटना पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवाददाता

जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार पटना पहुंचे सांसद श्री ललन सिंह का पटना में भव्य स्वागत किया गया ।जदयू कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया और फूल मालाओं से लाद दिया। बड़ी संख्या में जदयू के नेता और कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहुंचे और पटना की सड़कें उनके जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान हो गई । बता दे कि सुबह से ही जदयू के नेता और कार्यकर्ता उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे और जैसे ही वह पटना पहुंचे सभी ने उनका भव्य स्वागत किया । पटना एयरपोर्ट से निकलने के बाद ललन सिंह का काफिला शेखपुरा मोड़ होते हुए बेली रोड के रास्ते आयकर गोलम्बर पहुंचा। इसके बाद पटेल पथ स्थित जदयू मुख्यालय पहुंचे। पार्टी कार्यालय पहुंचने के बाद ललन सिंह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं।






अपने अभूतपूर्व स्वागत से गदगद श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा एवं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कि वह कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। ललन सिंह ने कहाविकास के एजेंडे के साथ हमको चलना है ।श्री सिंह ने कहा कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की रक्षा करूंगा’ एवं कार्यकर्ताओं के लिए हर समय उपलब्ध रहूंगा । बता दे की पटना जदयू कार्यालय में श्री सिंह का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जहा बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




बिहार : जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललन सिंह का पटना पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

× How can I help you?