बिहार :सिकरौल थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ 4 लोगो को किया गिरफ्तार

SHARE:

बक्सर /संवाददाता

सिकरौल थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।पुलिस ने अवैध हथियार बरामद करने में सफलता हासिल किया है। वही चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की परमेश्वरपुर गांव के पास वाहन जांच के दौरान दो बाइकों पर सवार चार लोगों को रोका गया. इनके पास से दो लोडेड मिनी रायफलें बरामद की गईं. पूछताछ के दौरान चारों ने अपना नाम कृष्णा राजभर, ओमप्रकाश पांडेय, सुनील राय उर्फ साधु जी और सुभाष राजभर बताया। 






इसमें कृष्णा राजभर सिकरौल थाने के गड़ियवा डेरा का रहने वाला है, जबकि ओमप्रकाश और सुनील राय परमेश्वरपुर गांव के निवासी हैं. वहीं सुभाष राजभर राजपुर थाने के कनेहरी गांव का रहने वाला बताया जाता है.  सिकरौल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास से दो लोडेड मिनी रायफल, दो बाइकें और चार मोबाइल जब्त किए गए हैं. थानाध्यक्ष के अनुसार परमेश्वरपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच पिछले दिनों झगड़ा हुआ था. इसी सिलसिले में अवैध हथियार जुटाए जा रहे थे। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूछताछ के बाद सभी गिरफ्तार किए गए लोगों को जेल भेज दिया गया।






वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई