किशनगंज :शहर में बदमाशों ने अलग अलग स्थानों से दो महिलाओं का चेन छीना,शहर में बढ़ाई गई वाहन जांच

SHARE:

बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

किशनगंज /संवादाता

जिला मुख्यालय में बदमाशो के द्वारा चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है।पहली घटना शहर के महावीर मार्ग रोड के पास घटी। जहां महिला रत्ना देवी का बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीन लिया। महिला अपने घर से पूजा करने के लिए महावीर मार्ग रोड से मंदिर की ओर जाने वाली रोड से गुजर रही थी। तभी दो बाइक सवार बदमाशो ने महिला के गले के पास झपट्टा मारकर चेन छीन लिया और मौके से फरार हो गया। महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक बदमाश वहां से फरार हो गए।






घटना के बाद कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन तब तक बदमाश फ़रार हो चुके थे।थोड़ी देर के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।घटना के बाद वहां आसपास के लोग जमा हो गयें।पुलिस को घटना की सूचना दी गई।सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई। दोनो बदमाश काले रंग की पल्सर पर सवार थे। जिसमें एक युवक हेलमेट पहने हुआ था। दूसरा युवक बिना हेलमेट के था।पुलिस उक्त मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।वही दूसरी घटना शहर के खगड़ा बीएसएफ कैम्प के पास हनुमान मंदिर के समीप अस्पताल से आ रही महिला के साथ चेन छिनतई की घटना घटी। महिला बाजार से ई -रिक्सा से वहां आयी थी। जैसे ही वह ई-रिक्सा से उतरी इस दौरान पल्सर बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और चेन छीनने की फिराक में लग गए। जैसे ही महिला पीछे मुड़ी बदमाश ने महिला के गले से चेन छीन लिया और पल्सर बाइक से फरार हो गया। बदमाश खगड़ा गुमटी संख्या तीन होते हुए रामपुर की ओर फ़रार हो गए।एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि घटना के बाद वाहन चेकिंग बढ़ा दी गई है।शीघ्र ही घटना का उदभेदन कर लिया जाएगा।घटना के बाद पुलिस दिनभर पल्सर व अपाची बाइक सवार की जांच कर रही थी।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई