बिहार : टेढ़ागाछ में कनकई नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी,निचले इलाकों में घुसा पानी

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह


टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत मटियारी पंचायत स्थित मालीटोला गांव के निचले इलाकों में कनकई नदी का पानी प्रवेश कर चुका है ।जिसके बाद लोग घर छोड़ कर ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबुर है।

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष हीं मालीटोला परती टोला, व महतोटोला के लगभग सौ घर कनकई नदी गर्भ में समा गए थे ,अब दुबारा वही विस्थापित परिवार पुनः कनकई नदी के कटाव के जद में हैं।तटवर्ती क्षेत्रों के लोगों में भय का माहौल है।रातों की नींद उड़ी हुई है।प्रशासन से बचाव की गुहार लगा रहे हैं।कनकई नदी की धारा मुड़ने की वजह से घरों में पानी घुस चुका है ।






ज्ञात हो कि कनकई नदी ने अपनी धारा पिछले वर्ष स्वत: परिवर्तन कर दिघलबैंक प्रखंड के ग्वालटोली पतरघट्टी के पास से छोटी धारा में मिलकर बहनें लगी थी।पर अब ग्वालटोली के पास प्रकोपाईल बाँध बाँधकर नाला चिरे जाने से कनकई नदी का पानी अब दोनों तरफ से गुजरने लगा है।जिसके कारण दोनों तरफ के लोगों को शैलाब का सामना करना पड़ रहा है।जल निसरण विभाग और आपदा विभाग से ग्रामीणों ने कटावरोधी कार्य करने की मांग की है।






ताकि सुन्दरबाड़ी,मालीटोला, परती टोला ,गर्रा टोली,बाभनटोली, कुर्रा टोली, मटियारी हाट बस्ती,सिरनियाँ, निरनियाँ, बलूआडाँगी आदि दर्जनों गांवों को कनकई नदी के कटाव से बचाया जा सके।मटियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशरफ मास्टर,जिला परिषद श्यामलाल राम व क्षेत्र के ग्रामीणों ने बीडीओ, सीओ, व जिलाधिकारी एवं स्थानीय विधायकों सांसदों से पूर्व में हींं आवेदन देकर बाढ़ व कटाव जैसी विभिषिका से बचाव को लेकर गुहार लगा चुके हैं।पर आज तक बाढ़ व कटाव से बचाव को लेकर कोई भी कार्य शुरू नहीं किया गया है।जो जनप्रतिनिधियों व विभाग की उदासीनता को उजागर करता है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई