किशनगंज :टेढ़ागाछ से बहादुरगंज जाने वाली सड़क पर झुनकी चौक के समीप पुल के ऊपर 2 से 3 फीट हो रहा पानी का बहाव,लोग परेशान

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड़ सहित नेपाल के तराई इलाके में लगातार हो रही वर्षा से अधिकतर नदियों का जलस्तर बढ़ गया हैं।जिससे बाढ़ का पानी निचले इलाके में तेजी से फैलने लगा है।वही टेढ़ागाछ प्रखंड़ मुख्यालय से बहादुरगंज जाने वाली सड़क झुनकी पुल के ऊपर से पानी का तेज बहाव होने से लोगो की दिक्कतें बढ़ गई हैं।






पुल के ऊपर से दो से तीन फीट पानी का बहाव हो रहा हैं।प्रखंड़ मुख्यालय से मटियारी, डाकपोखर,बेनुगढ़,सहित बहादुरगज का संपर्क टूट गया हैं।आवागमन पूरी तरह ठप्प हैं।लोग जान को हथेली में रखकर नदी के तेज बहाव को पार करने पर मजबुर है।राहगीर पुल पार करने के लिए बांस का सहारा ले रहे है ।साथ ही जान जोखिम में डाल कर बाईक को पार कराया जा रहा है।स्थानीय लोगो ने सरकारी नाव की व्यवस्था करने की मांग की हैं ताकि आवागमन में आसानी हो सके।नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रखंड़ क्षेत्र के कई जगह में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया हैं साथ ही कई जगह में तेजी से कटाव हो रहा हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






सबसे ज्यादा पड़ गई