किशनगंज: बेहतर विधि व्यवस्था व अनुसंधान कार्य को लेकर दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों का एसपी ने किया तबादला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/रणविजय


किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने शुक्रवार के दिन पीएसआई एएसआई और पीटीसी रैंक के दर्जनों पुलिस पदाधिकारियों एवम् कर्मियों का एक साथ तबादला करते हुए जिले के विभिन्न थानों में 24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया है।पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के द्वारा जिले में बेहतर विधि व्यवस्था,संधारण अनुसंधान कार्य,थाना सिरिस्ता कार्य एवम् कार्यालय कार्य हेतु एक साथ 23 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है।बताते चलें कि कुल 23 में 05 पीएसआई,12 एसएसआई रैंक के पुलिस पदाधिकारी और 5 पीटीसी रैंक के पुलिस कर्मियों का जिले के विभिन्न थानों में तबादला किया गया है।






पीएसआई एवम् एसएसआई रैंक के पुलिस पदाधिकारियों को विभिन्न थानों में पदस्थापना करते हुए अनुसंधान,विधि व्यवस्था का भार दिया गया है तो वहीं पीटीसी पुलिस कर्मियों को थाना लेखन कार्य का भार सौपा गया है।गौरतलब हो कि जिके में पुलिस पदाधिकारियों के तबादले को लेकर पूर्व में ही अंदरखाने से चर्चाओं का बाजार गर्म था जिसका बेसब्री से कई पुलिस पदाधिकारियों को इंतजार था।इस बीच जिले में कई और भी पुलिस पदाधिकारियों के तबादले की अटकलें लगाई जाने लगी है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज: बेहतर विधि व्यवस्था व अनुसंधान कार्य को लेकर दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों का एसपी ने किया तबादला