बंगाल :पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बलु चिक बारोई ने विभिन्न चाय बागानों का किया दौरा,लोगो ने किया स्वागत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बलु चिक बारोई ने सोमवार को नक्सलबाड़ी प्रखंड के विभिन्न चाय बागानों का दौरा किया। मौके पर उनका उक्त इलाकों में पहुंचने पर लोगों द्वारा भव्य स्वागत भी किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का करने आश्वासन दिया।लोगों को बिजली और पानी से संबधित विभिन्न प्रकार की समस्याएं भी सुनी और लोगों की हर समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया।






मुख्य रुप से सड़कों , जल निकासी की व्यवस्था एवं सबके घरों तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने का आश्वासन दिया गया। कल्याण मंत्री बलु चिक बारोई ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता के बीच हमेशा सुखदुख में साथ है। इस मौके पर दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस स-अध्यक्ष अमर सिन्हा व गौतम घोष सहित अन्य तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बंगाल :पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बलु चिक बारोई ने विभिन्न चाय बागानों का किया दौरा,लोगो ने किया स्वागत