तृणमूल कांग्रेस की ओर से रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

रक्तदान से न सिर्फ किसी की जान बचती है बल्कि सेहत भी सुधरती है। रक्तदान करने वालों पर कोरोना वायरस का संक्रमण भी जल्दी नहीं फैलता है। वहीं कई गंभीर बीमारियों से बचाव के साथ बीपी जैसे आदि बीमारियों की समस्या नहीं होती है। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। उक्त बातें खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने बिन्नाबाड़ी अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से देवीगंज में आयोजित रक्तदान शिविर में कही। इस दिन रक्तदान शिविर में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं रक्तदान किया। इस संबंध में बिन्नाबाड़ी अंचल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सागर मालाकर ने बताया कोरोना वायरस की बीमारी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिले इसके लिए यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।






आयोजित इस रक्तदान शिविर में करीब 70 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। एकत्रित किए गए सभी रक्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा दिया जायेगा। साथ ही रक्तदान कर रहे लोगों को रक्तदान का प्रणाम पत्र और पौधा भी दिया गया।  इस मौके पर खोरीबाड़ी प्रखंड चेयरमैन वासुदेव राय, प्रखंड अध्यक्ष हीरनमय राय, प्रखंड महिला अध्यक्ष पपी साहा, माइनोरिटी अध्यक्ष नसीम खान, नारायण चौधरी, ललित बर्मन, प्रमोद प्रसाद, सुशील घोष, अरुण घोष, बैधनाथ राय, रेशमा बेगम , प्रखंड युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह व वेणु पंडित, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं ,दूसरी ओर खोरीबाड़ी प्रखंड युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से रानीगंज पानीसाली-2 क्षेत्र स्थित श्यामधनजोत हाई स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त को एकत्रित करके उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। इस मौके पर खोरीबाड़ी प्रखंड युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, नसीम खान, भवतोस मंडल व अमृत मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

तृणमूल कांग्रेस की ओर से रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन