बंगाल :नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से जरूरतमंद लोगो को कराया गया भोजन

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से 600 गरीब व असहाय लोगों के बीच भोजन खिलाया गया। इस संबंध में नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष अरुण घोष ने बताया राज्य में लॉकडाउन चल रहा है। ताकि कोरोना वायरस के चेन को तोड़ा जा सकें, लेकिन लॉकडाउन की वजह से गरीब तबके लोगों को खाधान्न की भारी समस्या उत्तपन हो गयी। बुधवार को तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से 600 से अधिक गरीब तबके लोगों को भोजन खिलाया गया। इस दिन जिला तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष कुंतल राय , कैप्टन नलिनी रंजन राय , विराज सरकार, वीरेन सरकार, सत्यनारायण गोस्वामी, मनाय सरकार, सहित काफी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई