रमजान नदी में डूबने से बालक की हुई मौत,परिजनों में पसरा मातम

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि


सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा श्मशान घाट के पास काली मंदिर के निकट रामजान नदी में डूबने से बुधवार को एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान छैतनटोला वार्ड नंबर 19, निवासी आरिफ आलम 10 वर्ष के रूप में हुई है। यह हादसा उस समय हुआ जब दो बच्चे नदी किनारे खेल रहे थे। बताया जाता है की दोनों बच्चे खेलते-खेलते नदी के पास पहुंच गए।

इसी दौरान दोनों बच्चे का पांव फिसल गया और दोनों नदी में गिर गए। मौके पर मौजूद एक जेसीबी चालक ने तत्परता दिखाते हुए एक बच्चे को बचा लिया, लेकिन दूसरा बच्चा गहरे पानी में समा गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को नदी से बाहर निकाला गया।

हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बच्चे की मौत हो चुकी थी।शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया है।परिजनों ने शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हैं।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई