किशनगंज/पोठिया/राज कुमार
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बुधवार को छतरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा और पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दोनों अधिकारियों को यह सम्मान चुनाव, दीपावली और छठ पूजा के दौरान लगातार फील्ड में सक्रिय रहने, संवेदनशील तैनाती को प्रभावी ढंग से संभालने और समय पर कार्रवाई करने के लिए दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्ष 2025 के सभी प्रमुख आयोजनों में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना चुनौतीपूर्ण था। दोनों अधिकारियों ने यह जिम्मेदारी पूरी तत्परता के साथ निभाई। संवेदनशील स्थानों पर लगातार निगरानी रखी। हर सूचना पर तेज प्रतिक्रिया दी। सभी कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुए।
प्रशस्ति पत्र में दर्ज है कि राम बहादुर शर्मा और फुलेन्द्र कुमार ने बहादुरी, जिम्मेदारी और पेशेवर दक्षता का परिचय दिया। उनके प्रयासों का सीधा असर सुरक्षा व्यवस्था पर दिखा। चुनाव के दौरान सुरक्षा प्रबंधन हो या त्योहारों में भीड़ नियंत्रण, दोनों ने टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता का प्रभाव दिखाया।
एसपी ने कहा कि दोनों अधिकारियों की कार्यशैली अन्य कर्मियों के लिए प्रेरक है। नशा और अवैध गतिविधियों पर चलाए गए अभियानों में भी इनकी भूमिका मजबूत रही। क्षेत्र की स्थितियों पर पकड़ और त्वरित कार्रवाई ने पुलिस की छवि को मजबूत किया।
पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद व्यक्त की कि वे आगे भी इसी समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में सक्रिय रहेंगे।




























