CrimeNews:ब्राउन शुगर के साथ युवक को किया गया गिरफ्तार

SHARE:

जोगबनी/प्रतिनिधि

जोगबनी से विराटनगर जा रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर विराटनगर महानगरपालिका वार्ड संख्या 15 स्थित बैरियर के समीप तलाशी ली गई, जिसके पास से 58 ग्राम 14 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लामा उम्र 34 वर्ष के रूप में की गई है। यह कार्रवाई नशीली पदार्थ रोकथाम नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने किया है।

लामा से इलाका पुलिस कार्यालय में पूछताछ किया जा रहा है। नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने उक्त व्यक्ति को इलाका पुलिस कार्यालय रानी को सुपुर्द किया है। रानी थाना के इंस्पेक्टर श्री राय ने इसकी पुष्टि किया है। गिरफ्तार व्यक्ति ने जोगबनी के किस नशीली कारोबारी से ब्राउन शुगर खरीदने इत्यादि का बयान पुलिस ने लिया है।

पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आया है कि उक्त व्यक्ति नेपाल से जोगबनी ब्राउन शुगर खरीदने के लिए पहुंचा था। लौटते वक्त उसे अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप नेपाल क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया हैं। वही एक दूसरा मामला में नेपाली बाइक चला रहे भारतीय नागरिक जोगबनी नगर परिषद वार्ड संख्या तीन निवासी नीरज राय उम्र 26 वर्ष विराटनगर नगर पालिका वार्ड संख्या 16 निवासी राकेश यादव उम्र 41 को नेपाल पुलिस ने 5 ग्राम 15 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई